Cerival Pain क्यों होता है, क्या है Reason और Treatment, Expert Advice,Cervical Pain:खराब खानपान और खराब लाइफस्टाइल का असर हमारे सेहत पर देखने को मिल रहा है. इन्हीं में से एक है सर्वाइकल की समस्या, जो लंबे वक्त तक खराब पोस्चर में बैठना, घंटों बैठकर फोन चलाना, लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करने की वजह से तेज़ी से बढ़ रहा है. हर दूसरा या तीसरा व्यक्ति सर्वाइकल, गर्दन दर्द , गर्दन में अकड़न की समस्या से परेशान है. यहां तक कि बच्चों में भी यह परेशानी देखने को मिल रही है. कई बार गर्दन पीठ और सिर में तेज दर्द होता है लेकिन इसे हम मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं,
Cervical Pain: The effect of bad diet and bad lifestyle is being seen on our health. One of these is the problem of cervical, which is increasing rapidly due to sitting in bad posture for a long time, sitting for hours on the phone, working on laptop or computer. Every second or third person is troubled by the problem of cervical, neck pain, stiffness in the neck. Even in children this problem is being seen. Many times there is severe pain in the neck, back and head, but we ignore it considering it minor.
#cervicalpain #cervicaldard #backapin
~HT.97~PR.113~ED.120~